उत्तराखंड के छोटे से गांव की बेटी सविता ने दुनिया के सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा -आप भी दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी: लौंथरू गांव की 24 वर्षीय सविता कंसवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर जिले और राज्य का मान बढ़ाया है जनपद उत्तरकाशी के छोटे से लौंथरू गांव की 24 वर्षीय सविता कंसवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8848.86 मीटर) का सफल आरोहण किया है। यह आरोहण सविता कंसवाल ने 12 मई की सुबह नौ बजे के करीब किया।

चार बहनों में सबसे छोटी है सविता विषम परिस्थितियों में अपना जीवन जिया है, लेकिन आज वो बुलंदियों पर है. चार बहनों में सविता अपने माता पिता राधेश्याम कंसवाल और मां कमलेश्वरी देवी की सबसे छोटी बेटी हैं. सविता के माता पिता ने खेती बाड़ी से ही अपने परिवार का पालन पोषण किया है. सविता की पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है. सविता को बचपन से ही एडवेंचर का शौक था. सविता ने 2013 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से माउंटेनियरिंग का बेसिक कोर्स किया था. जिसके कुछ समय बाद सविता ने एडवांस, सर्च एंड रेस्क्यू के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स भी NIM से किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली हाइवे पर पलटी… बाल बाल बचे ई रिक्शा और ऑटो देखें -VIDEO

सविता ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की. उन्हें बचपन से ही साहसिक खेलों का शौक रहा. सविता ने 2013 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स किया. जिसके कुछ समय बाद एडवांस और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  पांच बच्चों की मां प्रेमी संग बसाई दुनिया, पति से बोली- तीन बच्चे मेरे और दो बच्चे तुम रखो

नेपाल की एक्सपीडिशन कंपनी के ओनर बाबू सेरपा ने सोशल मीडिया पर सविता के सफल आरोहण की जानकारी देते हुए बताया कि बीते बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे सविता ने टीम लीडर जय कोल्हटकर, फूरबा शेरपा और ओच्यू शेरपा के साथ माउंट एवरेस्ट फतह किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली हाइवे पर पलटी… बाल बाल बचे ई रिक्शा और ऑटो देखें -VIDEO

माउंट एवरेस्ट से पहले और कई पर्वत कर चुकी हैं सविता

सविता फतह
सविता माउंट एवरेस्ट से पहले त्रिशूल पर्वत (7120 मीटर), हनुमान टिब्बा (5930 मीटर), कोलाहाई (5400 मीटर), द्रौपदी का डांडा (5680 मीटर), तुलियान चोटी (5500 मीटर) के साथ सविता ने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) को भी फतह किया है. अब सविता के खाते में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट ( 8,848.86 ) मीटर भी जुड़ गई है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें