हल्द्वानी:इलाज के लिए STH में आया हल्द्वानी जेल का कैदी फरार, तलाश में पुलिस

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए आया एक कैदी बंदीरक्षको को झांसा देकर फरार हो गया है. कैदी के फरार होने से जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन के तहरीर पर पुलिस पूरे मामले में कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि फरार कैदी काशीपुर से चोरी के मामले में उप कारागार हल्द्वानी में बंद था. सोमवार रात उसकी अचानक तबीयत खराब होने और पेट में दर्द शिकायत होने के बाद जेल प्रशासन दो बंदी रक्षको के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां मंगलवार सुबह 8:00 बजे इमरजेंसी में इलाज करने के दौरान फरार हो गया.फरार कैदी का नाम रोहित है जो काशीपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:सात फेरे लेने जा रही थी दो नाबालिग लड़कियां, भनक लगते ही प्रशासन ने रुकवाई शादी

हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि कैदी को कांस्टेबल पवन गोसाई और खेम सिंह अस्पताल लगे थे जहां इलाज के दौरान उनको चकमा देकर फरार हो गया. लापरवाही बरतने वाले दोनों बंदी रक्षको के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है. जबकि हल्द्वानी थाने में फरार कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे के अनुसार चोरी के मामले में जेल में बंद काशीपुर निवासी रोहित जनवरी माह में जेल में आया था.1:00 बजे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया गया जहां मंगलवार सुबह को करीब 8:00 बजे वह अस्पताल से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  हाईवे पर दर्दनाक हादसा, प्रयागराज से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत

जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और रोहित की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश दी है और उसके संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें