पंतनगर से अब दिल्ली के साथ-साथ कानपुर के लिए भर सकेंगे उड़ान
उधम सिंह नगर में औद्योगिक नगरी होने के चलते हैं रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पंतनगर एयरपोर्ट के जरिये कानपुर तक हवाई सेवा जल्द शुरू होने जा रही है यह सेवा दिल्ली-पंतनगर-कानपुर तक शुरू होगी इस उड़ान सेवा के शुरू हो जाने से उधम सिंह नगर में आने वाले उद्यमियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
मार्च के अंतिम सप्ताह से हवाई सेवा शुरु होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि अभी तक उड़ान की टाइम टेबल नहीं आया है।
कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर में कई औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ नैनीताल के पर्यटक नगरी जिम कार्बेट, जागेश्वर मंदिर सहित प्राकृतिक सौंदर्य स्थल हैं ऐसे में इस उड़ान की सेवा शुरू हो जाने से पर्यटन को भी काफी फायदा मिलेगा।
कानपुर भी औद्योगिक नगरी है इसे जोड़ने के लिए भारत सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम शुरू की है। जो दिल्ली-पंतनगर- कानपुर को हवाई सेवा से जोड़ा जा सके। इस कनेक्टिविटी को शुरु करने में हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट ने रुचि दिखाई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें