पिथौरागढ़ में कार खाई में गिरी एक की मौत दो गंभीर, पूरी रात घटनास्थल पर तड़पते रहे घायल
पिथौरागढ़: डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसे में कार खाई में गिरी है जहां की मौत हुई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घटना देर रात की बताई जा रही है लेकिन इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह पता चला जहां घायलों को अस्पताल भेजा है बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम के पैतृक गांव अजेंडा के पास सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय लोगों ने कार को खाई में गिरा हुआ देख इसकी सूचना पुलिस को दी
बताया जा रहा है की गुरुवार शाम डीडीहाट से कार सवार लोग गांव पहुंचे थे एक परिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद घर को लौट रहे थे जहां यह हादसा हुआ है घटना रात 10:30 बजे के करीब हुई है बताया जा रहा है कि कार खाई गिरने के बाद घायलों ने आवाज भी लगाई लेकिन मौसम खराब होने के चलते आसपास के लोगों ने आवाज नहीं सुन पाए इस दौरान तीनों लोग पूरी रात तड़पते रहे सुबह जब स्थानीय लोगों ने कार खाई में गिरा
देख तुरंत राहत बचाव शुरू कर दो गंभीर रूप से घायल लोगों को पिथौरागढ़ अस्पताल भेजा है बताया जा रहा है कि सभी लोग बोलेरो कार में सवार थे जो 50 मीटर खाई में गिरी है जहां चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है
ग्रामीणों के मुताबिक घटना पता चलने के बाद करीब 1 घंटे बाद पुलिस कनालीच्छीना से पहुंची लेकिन उससे पहले घायलों को अस्पताल भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों घायल रात भर तड़पते रहे जबकि कार चालक की थोड़ी देर बाद मौत हो गई थी घायलों का कहना है कि अगर समय रहते कार चालक को निकाल दिया गया होता तो संभवत उसकी जान बच जाती घायलों का कहना है कि पूरी रात बिलोरो कार के अंदर कार में फंसे रहे जहां सुबह ग्रामीणों ने उनको बाहर निकाला।
फिलहाल मौके पर पहुंची घटना की पुलिस पूरी जांच कर रही है लोगों का कहना है कि संभवत रात के अंधेरे में चालक बिलोरो कार पर खो दिया होगा जिसके चलते यह हादसा हुआ होगा फिलहाल दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें