उत्तराखंड के इस किसान ने एक पौधे से 25 किलो हल्दी का किया पैदावार,वर्ल्ड’स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किया दर्ज

ख़बर शेयर करें

वर्ल्ड’स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हुआ विश्व कीर्तिमान उत्तराखंड के गन्ना किसानों के दल के साथ अध्ययन यात्रा में कोयंबटूर गए हल्द्वानी के गौलापार निवासी प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा को उत्तराखंड के गन्ना आयुक्त एचडी पांडे तथा संस्थान की निदेशक डॉ हेमाप्रभा द्वारा वर्ल्ड’स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र एवं मेडल पहला कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नरेंद्र मेहरा ने अपनी जैविक खेती की मेहनत के बल पर हल्दी के एक पौधे से 25 किलोग्राम हल्दी पैदा करने का एक रिकॉर्ड कायम किया था। गहन निरीक्षण के बाद वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स ने उनकी इस उपलब्धि को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र तथा गोल्ड मेडल प्रदान किया। जिसे आज उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्राप्त किया।


मेहरा को इस उपलब्धि पर उत्तराखंड सहित देश के अन्य प्रांतों के किसानों द्वारा लगातार बधाइयां प्राप्त हो रही है। श्री मेहरा ने आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग एचडी पांडे जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक किसान के मनोबल को कोयंबटूर पहुंचकर बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:महिला का शव मिला बेटियां बोलीं- पिता ने ही मां को मारा; जानिए पूरा मामला

इस कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड की सभी किसान बंधुओं का भी उन्होंने हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि यह सम्मान में उन सभी किसान बंधुओं को समर्पित करता हूं जो उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO

आईसीएआर-गन्ना प्रजनन अनुसंधान संस्थान कोयंबटूर, की निदेशक एवं उत्तराखंड के आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा किया गया सम्मानित।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें