Kumauon News: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर,लग रहा रोजगार मेला

ख़बर शेयर करें

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है जिला सेवायोजन विभाग चंपावत रोजगार मेला लगाने जा रहा है जिसके तहत एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इंडिया लिमिटेड ) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है.इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आर के पंत ने बताया कि विकासखंडों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवको जिनकी योग्यता सुरक्षा गार्ड हेतु न्यूनतम 10वीं पास तथा सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास रखी गई है जबकि आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

उन्होंने बताया कि भर्ती विकासखंड स्तर पर आयोजित की जाएगी जहां रोजगार मेला 16 नवंबर 2024 को विकासखंड कार्यालय पाटी में, 18 व 19 नवंबर को विकासखंड कार्यालय लोहाघाट में, 20 व 21 नवंबर खंड विकास कार्यालय बाराकोट में 22 व 23 नवंबर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, चंपावत में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिला सेवायोजन अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोजित होने वाले रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है.


जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि भर्ती के लिए कंपनी के अधिकारी पहुंचेंगे युवाओं के साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में चंपावत में और रोजगार मिले लगाए जाएंगे जहां कंपनियों से वार्ता चल रही है. स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसको देखते हुए आगे भी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. मेले में पहुंचने वाले सभी बेरोजगार युवक अपनी शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें