हल्द्वानी निवासी दंपति की कार खाई में गिरी, दंपति और बेटा-बहू गंभीर घायल,

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से जागेश्वर जा रही कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है जहां हल्द्वानी निवासी एक परिवार घायल हुआ है बताया जा रहा है की घटना पेटशाल के पास की है जहां कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दंपति और बेटा-बहू घायल हो गए। इनमें एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत

हल्द्वानी से जागेश्वर जा रही कार मंगलवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटशाल के समीप अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में कार सवार नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी राजेंद्र सिंह अधिकारी, उनकी पत्नी विमला अधिकारी, पुत्र पारस अधिकारी, पुत्रवधु अंबिका अधिकारी घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोगों ने विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल पेटशाल में भर्ती कराया। बाद में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र सिंह अधिकारी को हायर सेंटर रेफर किया गया।

सूचना पर धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी घायल एक ही परिवार के हैं। वाहन स्वामी राजेंद्र सिंह अधिकारी परिवार सहित जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
बताया जा रहा कि कर सड़क से नीचे खाई में गिरकर चार पलटी होकर खड़ी हो गई

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें