उत्तराखण्ड में मौसम का बदलेगा मिजाज.बारिश होली के रंग को करेगी भंग, इन जनपदों में बारिश की अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है.
उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। होली के पहले मौसम में एक बार फिर बदलाव हो रहा है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वैसे प्रदेश में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है और मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडल आने लगे हैं। अगले दो दिन उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट…..इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार

होली से पहले लगता है राज्य से ठड जाने वाली नहीं है राज्य में एक बार फिर दो दिन के लिए मौसम ने करवट बदली है मार्च का आधा महीना निकल गया है लेकिन ठंड है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है राज्य के उत्तरकाशी,चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी तथा बिजली चमकने को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 18 मार्च और 19 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके अलावा नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी हल्की बूंदाबांदी असर नजर आ रहे हैं मौसम विभाग ने 21 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है।


मौसम के बदले एकाएक मिजाज के बाद समुचे राज्य में गुलाबी ठंड जैसा महसूस होने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि सुरक्षा को लेकर किया जागरूक, जंगल और वन्यजीवों को बचाने की अपील-VIDEO

मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने के आसार हैं। देहरादून का अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 29.2 और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.4 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.0 और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें