काठगोदाम में गुलदार ने मवेशियों पर किया हमला काकडी घाट में बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में गुलदार और बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक सप्ताह पहले भीमताल क्षेत्र में बाघ द्वारा दो महिलाओं को निवाला बनाए जाने के बाद गुलदार ने एक बार फिर से नैनीताल के काकड़ीघाट क्षेत्र में एक ग्रामीण के बछड़े को निवाला बनाया है. काकडीघाट मनारस का निवासी लीलाधर पाठक ने बताया कि सोमवार को गुलदार ने खेत में घास चुंग रहे बछड़े को निवाला बनाया है.

ग्रामीण लीलाधर पाठक के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से गुलदार का आतंक है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन वन विभाग गुलदार को नहीं पकड़ पा रहा है सोमवार को गुलदार ने उनके और उनके कुत्ते पर हमला बोला जहां शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ. इस दौरान गुलदार खेत में घास खा रहे बछड़े को अपना निवाला बना लिया. ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार की आवाजाही तेज होने से दहशत बढ़ गई है.नवंबर माह में गुलदार ने सड़का गांव के युवक को मार डाला था जिसके बाद से बेखौफ गुलदार दिन दोपहर ही इलाके में दिखने लगे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार कार सड़क पर तीन बार पलटी! पांच लोग घायल..

स्थानीय लोग गुलदार की लगातार बढ़ रही आवाजाही से चिंतित है. अनहोनी का अंदेशा जता समय रहते गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग वन विभाग से की है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मार्ग पर अचानक आया टस्कर हाथी, सड़क पर मची अफरा-तफरी, चिंघाड़ते हुए वाहन की ओर बढ़ा-देखे-VIDEO


तो वही काठगोदाम क्षेत्र में सोमवार शाम गुलदार द्वारा में मवेशियों पर हमला करने का मामला अभी सामने फिलहाल मौके पर वन विभाग के टीम मौजूद है


गौरतलब है कि भीमताल क्षेत्र एक सप्ताह के भीतर में बाघ द्वारा दो लोगों को मौत के घाट उतारे जाने के बाद से लोग दहशत में है बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम रात दिन जुटी हुई है लेकिन विभाग के पकड़ से दूर है. काकडीघाट क्षेत्र में गुलदार की आतंक ने एक बार फिर से वन विभाग के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है वन विभाग का अधिकारियों का कहना है कि काकडीघाट क्षेत्र में पूर्व में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे लेकिन अब फिर से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  मैं नहीं मारता तो प्रेमी संग मिल मुझे मार देती, भाजपा नेता ने पत्‍नी- तीन बच्‍चों को गोली मारकर की हत्या

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें