हल्द्वानी:(गजब)टैक्सी में सात की जगह 17 सावरिया बैठाकर, लोगों की जान से कर रहा था खिलवाड़,हुई ओवरलोड पर मुकदमे की कार्यवाही

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पर्वतीय क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा नियमित चैकिग अभियान चलाया जा रहा हैै. उसके बावजूद भी टैक्सी चालक यात्रियों की जान जोखिम डालकर क्षमता से अधिक सवारियों को भर रहे हैं जिसको देखते हुए परिवहन विभाग अब चालकों के खिलाफ गाड़ी सीज और मुकदमे की कार्रवाई करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.


संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि विकास खण्ड ओखलकांडा में वाहन संख्या यूके 04 टीए 5369 में वाहन की क्षमता 7 यात्रियों की थी लेकिन वाहन में 17 यात्रियों द्वारा यात्रा की जा रही थी. परिवहन विभाग की टीम द्वारा चैकिंग के उपरान्त वाहन चालक के खिलाफ हैडाखान पुलिस चौकी में मुकदमे करने की तहरीर दी गई.साथ ही जीप टैक्सी गाड़ी का चालान किया गया है.

सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रवर्तन अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है. टीमो द्वारा ओवरलोड यात्री वाहन,बिना परमिट, फिटनेस, बीमा तथा शराब का सेवन आदि अभियोगों में प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही .

यह भी पढ़ें 👉  कार नीचे खाई में गिरी, हादसे का वीडियो कैमरे में हुआ कैद, देखे खौफनाक VIDEO हुआ चमत्कार


उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा 28 जून से 30 जून तीन दिनों के भीतर चैकिंग अभियान चलाया गया जहां बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां नैनीताल जिले के पर्वतीय मार्गों पर 159 छोटी बड़ी टैक्सी गाड़ियों के साथ-साथ निजी और दुपहिया वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. संभागीय परिवहन अधिकारी ने पहाड़ों पर यात्रा करने वाले गाड़ी चालकों से अपील की है कि मानसून का सीजन है इसको देखते हुये वाहन चालक अपने वाहनों में यात्रा के दौरान दुर्घटना के बचाव हेतु मानकों अनुपालन का अनुपालन करे.

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर में मामूली विवाद में पति ने पत्नी को चाकुओं से गोद कर की हत्या ,कारण जान पुलिस भी हैरान:VIDEO

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें