हल्द्वानी:रिटायर्ड बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख की ठगी,तीन दिन किया कैद
हल्द्वानी स्थित मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिटायर्ड कर्मचारियों को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस के मुताबिक बड़ी मुखानी 80 वर्षीय बुजुर्ग धन सिंह बिष्ट रिटायर्ड कर्मचारी है। साइबर अपराधियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के कारण कानूनी पचड़े में फंसने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर दिया। इसे बाद उनसे 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मुखानी थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस मामले को रुद्रपुर स्थित साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़ित बुजुर्ग धन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि इफको बरेली से सेवानिवृत्त होने के बाद वह पत्नी के साथ मुखानी के नरसिंह बाड़ी में रहते हैं। सात दिसंबर को उनके पास सुनीता नाम की महिला का फोन आया। महिला ने अपने आप को क्राइम ब्रांच दरियागंज की कर्मी बाते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड से केनरा बैंक में खाता खुलने की बात कही। कहा कि इस खाते से करोड़ो रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है और वह कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं।
महिला ने धमकाते हुए जांच पूरी होने तक किसी को कुछ नहीं बताते और घर में ही रहने के लिए कहा। साइबर अपराधियों ने उनको 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक घर में कैद रखा और सीबीआई और क्राइम ब्रांच के नाम पर लगातार वीडियो कॉल आए। डर की ही वजह से सात दिसंबर को रामनगर में आयोजित पारिवारिक विवाह समारोह में भी न जा सके। नौ दिसंबर को उन्होंने कुसुमखेड़़ा के स्टेट बैंक की शाखा में जाकर दो एफडी तुड़वाई और 20 लाख रुपये साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए खाते में ट्रांसफर किया।
इसके बाद नौ दिसंबर को जब वह रामनगर रिश्तेदारी में गए तो परिजनों को उनके शक हुआ और पूछने पर उन्होंने पूरी बात बता दी। इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले में मुखानी थाने में तहरीर दी।मुखानी एसओ सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर लेते हुए मामला पंतनगर साइबर थाना को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई साइबर थाना द्वारा की जाएगी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:रिटायर्ड बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख की ठगी,तीन दिन किया कैद
हल्द्वानी:शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
लुटेरी दुल्हन: शादी के 5 दिन बाद दुल्हन जेवर नगदी लेकर फरार,मंदिर में हुई थी शादी
उत्तराखंड:LPG गैस लीकीज, स्कूल के कमरे में दो सगे भाइयो समेत तीन युवक कमरे में मिले मृत मिले,
उत्तराखंड: शादी में जमकर चले लाठी डंडे कई घायल, डीजे को लेकर हुआ बवाल-VIDEO