हल्द्वानी: दो बेटियां पैदा हुई तो पत्नी को घर से निकाला साली को लेकर हुआ फ़ुर्र हुआ जीजा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मलिक का बगीचा निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 4 मार्च 2017 को आकिब निवासी बनभूलपुरा के साथ हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट

शादी के बाद दहेज में कार नहीं लाने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। इस बीच वह गर्भवती हुई और उसने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके बाद ससुरालियों का उत्पीड़न और भी ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद उसकी दूसरी बेटी हुई तो इनका अत्याचार और भी ज्यादा बढ़ गया। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसका पति पानी जहर मिलाकर ले आया और उसे पिला दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का कहना है कि इसके कुछ दिन बाद पति आकिब उसकी छोटी बहन को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है और आज तक वापस नहीं आया है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें