हल्द्वानी: चुनाव में परोसी जानी थी शराब कार से भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड शराब बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- विधानसभा चुनाव के कुछ महीने बचे हुए हैं । संभावित प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते शराब की खपत भी बढ़ गई है। जिले के चोरगलिया थाना पुलिस ने एक कार से 21 पेटी हरियाणा ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस के धरपकड़ में शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(सरकारी नौकरी)इन पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, आज से आवेदन 29 अपैल तक करे आवेदन


दिऑपरेशन ब्लू अभियान के तहत एमवीआर बैरियर चोरगलिया पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश के दौरान एक वाहन UK14A2777 I-20 कार बैरियर से लगभग 100 मी0 पहले पुलिस को चैकिंग करते हुआ देख वापस मुडी तथा चोरगलिया की तरफ चली गयी जिस पर रात्रि गश्त व थाना हाजा के कर्मचारियों को उक्त वाहन की तलाश हेतु लगाया गया उक्त वाहन का चालक वाहन सं0 UK14A2777 i-20 कार को चोरगलिया रोड पर जोगानाली के पास लॉक करके मौके से भाग गया ,वाहन चालक की काफी तलाश की गयी परन्तु वाहन चालक नही मिला वाहन को उचित माध्यम खोलकर चैक किया गया तो वाहन के अन्दर 21 पेटी ओल्ड मोंक मार्का अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्राण्ड बरामद हुयी वाहन तथा बरामदा माल को कब्जे पुलिस लेकर अज्ञात के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया वाहन में मिली आर0सी0 के अनुसार वाहन सिमरजीत कौर पत्नी जगजीत सिंह निवासी 226 अदर्श ज्ञान मंदिर गली नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर के नाम पंजीकृत होना पाया गया ।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें