हल्द्वानी:गौधाम हल्दुचौड-श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर नित्यानंद पाद आश्रम में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

गौधाम हल्दुचौड-श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर नित्यानंद पाद आश्रम में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री राम कथा भव्य आयोजन किया जाएगा आयोजित श्री राम कथा, अमृत वर्षा परम पूज्य श्रील नव योगेंद्र स्वामी जी महाराज के श्रीमुख से आगामी 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक राम कथा का वाचन करेंगे! गौधाम के व्यवस्थापक परम श्रद्धेय रामेश्वर दास महाराज द्वारा प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी 8 अप्रैल को गुरु महाराज का आगमन होगा महाराज जी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट

! रामेश्वर दास ने बताया कि
साधुनाम दर्शनं पुण्यं तीर्थभूता ही साधवः ।
काले फलन्ति तीर्थानि सद्यः साधु समागम !!
इस महान कार्य की मुहिम 29 मार्च 2006 चार बैलों से छोटी झोपड़ी से प्रारंभ हुई जो कि आज उत्तराखंड की सबसे बड़ी गौशाला 4000 गोवंश संरक्षण का प्रयास महाराज जी की असीम कृपा से किया जा रहा है! महाराज जी द्वारा दिया गया हरि नाम!
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे!
हरे राम हरे राम राम हरे हरे !!एवं दिव्य गौ सेवा ही महाराज जी का दिव्य सेवा प्रसाद है! इस अवसर पर रामेश्वर दास जी ने बताया कि इस अमृत राम कथा महोत्सव में अधिक से अधिक भक्तगण पहुंचकर महाराज जी की अमृत वाणी का श्रवण करेंगे

इस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से मुख गौ सेवक गोपीनाथ दास ,नारद मुनि दास, गोविंद दास कमलेश भट्ट पूर्व ग्राम प्रधान बालादत्त खोलिया ,मणि शंकर दास, बलराम निताई दास, ज्वाला प्रभु केवल कृष्ण दास हरीश शर्मा समेत अनेकों धर्म प्रेमी भक्तिजन इस राम कथा कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए!

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें