हल्द्वानी: सीडीओ के निरीक्षण में जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में लटका मिला ताला,तीन अधिकारी नदारद
मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉ. संदीप तिवारी ने बुधवार भीमताल स्थित विकास भवन में शाम 4 बजकर 45 मिनट पर मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पंचायती राज अधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों विभागों के अधिकारी गैरहाजिर मिले यहां तक कि जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में ताला लटका मिला।
जबकि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी समय से पहले ही घर के लिए रवाना हो गए थे जिसके बाद उन्होंने फोन पर वार्ता की और तुरंत ऑफिस बुलाकर स्पष्टीकरण मांगा इसके अलावा पंचायती राज अधिकारी कार्यालय से नदारद रहे जहां कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारी फील्ड में गए हुए हैं। सीडीओ ने कहा है कि पंचायती राज अधिकारी अगर फील्ड में गए हैं तो उसका वह प्रमाण दिखाएंगे साथ ही तीनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यदि अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी जहां एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय से पहले कार्यालय को न छोड़ने की हिदायत दी है।
![Ad](https://pragatitv.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-NeelkanthSolar.jpeg)
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें