हल्द्वानी: बेड और सोफे से निकलने लगे देसी और कच्ची शराब, आबकारी विभाग भी हैरान-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: निकाय चुनाव को दृष्टिगत आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है इसी के तहत आबकारी विभाग को सूचना मिली कि मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाचौड़ स्थिति एक घर में छापामारी की तो भारी मात्रा में देसी और कच्ची शराब बरामद की आबकारी विभाग पूरे मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.


आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली कि लामचौड़ स्थित एक आलीशान मकान में अवैध शराब पर कारोबार होता है जहां आबकारी विभाग की टीम ने जब छापामारी की तो टीम के होश उड़ गए घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर बेड और सोफे के अंदर देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किए गए. महिला शराब तस्कर द्वारा बेड और सोफे को इस तरह से मॉडिफाई किया गया था कि उसमें शराब को रखा जाए जिससे कि किसी को पता ना चल सके. मौके पर मकान मालकिन किरण को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में महिला ने बताया कि काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रही है और निकाय चुनाव को लेकर और सक्रिय हो गई थी. मौके पर देसी शराब के 67 पव्वा छुपाए गए थे जिसको मौके पर जप्त किया गया.


छोटे बच्चों द्वारा कच्ची शराब छुपाये जाने का ठिकाना बताया गया बच्चों द्वारा बताए गए ठिकाने की तलाशी ली गई तो 75 पाउच कच्ची शराब के भी बरामद हुए. आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
आगामी चुनाव के दृष्टिगत आबकारी विभाग जगह-जगह छापामारी अभियान चला रहा है. इसके अलावा शराब तस्करों पर भी आबकारी विभाग की नजर बनी हुई है अवैध शराब का कारोबार करते हुए कोई भी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापामारी के दौरान उप आबकारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, संजय कुमार, आनंद कुमार, विनोद कुमार मौजूद रहे

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें