हल्द्वानी:कमिश्नर दीपक रावत देर रात बेस हॉस्पिटल में मारा छापा,गेट में ताला देख लगाई फटकार बोले आग लगी तो कैसे निकालेंगे मरीज-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: आईएएस अधिकारी व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा से छापामारी और अपने बेहतर कार्यशैली किए जाने जाते हैं .कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने देर रात बेस अस्पताल में छापा मारा.इस दौरान अस्पताल में कई अनियमिताएं मिलने पर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए.इस दौरान कमिश्नर जब अस्पताल की वार्ड का निरीक्षण करने निकले तो वार्ड को जाने वाले दोनों गेटों पर ताला लगा था. गेट में ताला लटका देख कमिश्नर बिफर पड़े. इस पर कमिश्नर ने गार्ड से पूछा कि वार्ड में आग लग गई तो मरीज और तीमारदार कैसे बाहर निकलेंगे इस दौरान गार्ड ने जवाब दिया उसका नंबर वार्ड में तैनात नर्स के पास है नर्स जब कहेंगे तो गेट खोल देता हूं.


कमिश्नर दीपक रावत सोमवार दिन रात करीब 11:00 बजे शहर के बेस अस्पताल और महिला अस्पताल में छापामारी की इस दौरान बेस अस्पताल में मौके पर दो गार्ड नहीं मिलने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए.बेस अस्पताल में एमरजेंसी में दो डॉक्टर मिले जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया.बेस अस्पताल में रात की ड्यूटी का जो चार्ट लगा था लेकिन चार्ट को मेंटेन नहीं किया गया था जिस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए .


बेस अस्पताल में रात को तीन पीआरडी जवान की ड्यूटी लगी थी.ड्यूटी में सिर्फ एक ही गार्ड था.इस पर कमिश्नर रावत ने बीओ पीआरडी को मौके पर बुलाया उन्हें कड़ी फटकार लगाई.

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO


कमिश्नर की छापामारी के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार को मौके पर पहुंच गए. इस दौरान कमिश्नर ने सभी मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को रात में निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें