हल्द्वानी: थोड़ी सी लापरवाही एटीएम पिन जनरेट के नाम पर खाता हुआ खाली
हल्द्वानी : पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा की एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदल कर ₹22500 निकालने का मामला सामने आया है।
तारा नवाड़ कुंवरपुर निवासी कमल सिह रैकुनी के पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उनके पिता पान सिह रैकुनी का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। नए डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए वह 19 फरवरी को हल्द्वानी मुख्य शाखा के एटीएम में आया था। डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करते समय वहां पर मौजूद एक अनजान युवक ने उस पिन को देखकर धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर यह कह दिया कि आपका पिन सही से जनरेट नहीं हो रहा है कोई तकनीकी दिक्कत है ।
इस दौरान युवक एटीएम कार्ड बदलने के कुछ समय बाद किसी दूसरे एटीएम से जाकर उनके खाते से ₹22500 निकाल लिए। पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें