Earthquake: उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले रिक्टर तीव्रता रिकॉर्ड
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही. भूकंप के ये झटके बुधवार को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर दर्ज किए गए.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही है। ये भूकंप के झटके बुधवार को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर दर्ज किये गए हैं। वहीं भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप क्यों और कैसे आता है?
भूकंप कैसे आते हैं, इसे समझने के लिए हमें वैज्ञानिक रूप से पहले पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है. जब इससे डिस्टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.
भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें