देहरादून: (बड़ी खबर )धामी कैबिनेट बैठक में लिए गए 10 बड़े फैसले- पढ़ें पूरी खबर
देहरादून में धामी कैबिनेट मीटिंग समाप्त हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया की जोशीमठ में आपदा क़ो लेकर फैसले हुए हैं गहन विचार विमर्श हुआ। लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वालों क़ो पेपर क़ो लेकर कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। बस का किराया भी नहीं देना होगा 2- अगली कैबिनेट बैठक में आएगा सख्त नकल क़ानून, नकल कराने वालों को उम्र कैद तक की सजा मिलेगी।
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में जोशीमठ को लेकर कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि प्रभावित लोगों को विस्थापन के लिए पीपलकोटी, गौचर, ढाक, कोटिफार्म, सेलांग के साथ-साथ नई जगह चिन्हित की गई हैं. सरकार ने 5000 रुपये तक किराया बढ़ाए जाने का फैसला लिया है. यह सिर्फ मकान मालिक के लिए है जो किराए पर रह रहे थे उनके लिए यह राहत नहीं है।सरकार ने राहत शिविर में एक कमरा अधिकतम 950 रुपये महीना रुपये की घोषणा की है।
. इसके अलावा खाने के लिए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 450 रुपये खर्च होगा. इसके अलावा जो लोग विस्थापित हो रहे हैं. एक परिवार से 2 लोगों को मनरेगा में काम मिलेगा।
45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की दी मंजूरी
05 जगहों को पुनर्वास के लिए किया कैबिनेट ने चिन्हित
चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों के लिए किराया की दरएक हजार की किराए राशि कैबिनेट ने बढ़ाई।
कैबिनेट में मौजूद मंत्रियो ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का लिया फैसला।
जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन।
राहत शिवीरी में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे।
यदि कोई राहत शिविर के बजाय खुद से खाना बनाता है तो उसे भी एक दिन के एक व्यक्ति के 450 रुपये खाने का दिया जाएगा।
15 हजार रूपए पशुओ के विस्थापन के लिए दिए जाएंगे। इसके अलावा आहार के लिए प्रति जानवर जो बड़े हैं उन्हें 80 रूपए और छोटो के लिए 45 रूपए दिए जाएंगे
9- बिजली और पानी के बिल 6 महीने के लिए माफ़
लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वालों क़ो पेपर क़ो लेकर कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। पटवारी भर्ती में जाने के दौरान बस का किराया भी नहीं देना होगा
2- अगली कैबिनेट बैठक में आएगा सख्त नकल क़ानून, नकल कराने वालों को उम्र कैद तक की सजा मिलेगी और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी। बताया गया है कि अगली बैठक में देश का सबसे सख्त क़ानून बनेगा
3- मीटिंग में जोशीमठ क़ो लेकर फैसले हुए हैं। फौरी राहत के लिए सरकार ने 45 करोड़ रुपये अनुमोदित किए।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें