हल्द्वानी: उत्तरायणी मेले में रंगा छोलिया नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा भव्य शोभायात्रा(VIDEO)

ख़बर शेयर करें


लालकुआं शहर में आज भारत की महान संस्कृति विविधता में एकता की झलक दिखाई दी कहीं उत्तराखंड का पारंपरिक लोक नृत्य छोलिया इसका गवाह बना तो कहीं खूबसूरत भांगड़ा डांस करते रखते लोग अनेकता में एकता का संदेश देते दिखाई दिए अपनी महान गौरवशाली संस्कृति को संरक्षण एवं संवर्धन देते हुए सैकड़ों लोगों ने लोहड़ी उत्तरायणी महापर्व पर हिस्सा लेकर इसे यादगार बना दिया शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा ने भी इस ऐतिहासिक पल को और भी ज्यादा यादगार बना दिया


मेला स्थल राजकीय इंटर कॉलेज से भव्य शोभायात्रा विभिन्न झांकियों पारंपरिक परिधानों से सजी मातृशक्ति ढोल दमाऊ की थाप मसक बीन की खूबसूरत धुन और उत्तराखंड की संस्कृति का परिचायक छोलिया नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ पूरे नगर में निकली इस दौरान शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने कुमाऊनी गीतों की भी शानदार प्रस्तुति की तो उनका बखूबी साथ निभाया छोलिया नृत्य के कलाकारों ने शोभायात्रा में भांगड़ा डांस की बेहतरीन प्रस्तुति के बीच भी लोग नाचते झूमते नजर आए शोभा यात्रा की झलक देखने के लिए शहरवासी अपनी छतों पर खड़े होकर अपलक निहारते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लालकुआं इंडियन ऑयल डिपो से लगे झाड़ियां में लगी भीषण आग बड़ा हादसा होने से टला-देखे-VIDEO

इस अवसर पर मुख्य रूप से लोहरी उत्तरायणी मेले के अध्यक्ष हेमंत नरूला कार्यकारी अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार संरक्षक बीसी भट्ट रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह पूर्व चेयरमैन पवन चौहान सभासद दीपक बतरा रंजीत बोरा हेमंत पांडे संजय अरोरा विनोद श्रीवास्तव गोपाल भट्ट तिलकधारी संजीव शर्मा प्रेम नाथ पंडित शैलेंद्र सिंह दीपक पांडे किशन भट्ट दिनेश लोहनी दीपक नयाल सुरेश लोटनी डॉ राजकुमार सेतिया गंगा पाठक सर्वदमन चौधरी बॉबी संबल श्रीमती गीता भट्ट बीना जोशी नीमा पांडे मुन्नी पांडे चंद्रकला खाती तुलसी बिष्ट सरस्वती ऐरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काठगोदाम में बीच सड़क में ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ खाक-देखे-VIDEO

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें