उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर आई सामने

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:स्वराज आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्यता अभियान और संगठन के चुनाव को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें कुमाऊं भर से पदाधिकारी जुटे थे बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी रिपोर्ट दी इस दौरान विधानसभा चुनाव में हार पर भी चर्चा की गई जहां पार्टी पदाधिकारियों ने हार से सबक लेने की बात कही।

कांग्रेस के कुमाऊं कार्यालय स्वराज आश्रम में शुक्रवार को सदस्यता अभियान और संगठन के चुनावों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बतौर प्रदेश चुनाव प्रभारी राज्यसभा सदस्य जीसी चंद्रशेखर, सह चुनाव प्रभारी जय शंकर पाठक और मनोज भारद्वाज मौजूद रहे। विधायक यशपाल आर्य, आदेश चौहान, सुमित हृदयेश और भुवन कापड़ी ने सदस्यता अभियान और संगठन की मजबूती को लेकर सभी से एकजुट होने का आहृवान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:नाबालिग के पेट में अचानक उठा दर्द, डॉक्टर ने चेक किया तो उड़ गए सबके होश, पुलिस ने जीजा को किया गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव में हार के बाद हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पद से इस्तीफा देना पड़ा था उसके बाद से कांग्रेस की नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष की तलाश जारी है चर्चा है कि जल्द हाईकमान नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकता है। इसके लिए कई नामों पर गंभीरता से मंथन हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया एचएम का छात्र की डूबने से हुई मौत परिवार में कोहराम

प्रदेश सदस्यता प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चयन अब चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से होगा। सदस्यता अभियान पूरा होने पर चुनाव के जरिये पहले बूथों फिर ब्लाक अध्यक्ष तय होंगे जिलाध्यक्षों का चयन भी इसी प्रक्रिया से होगा उत्तराखंड में संगठन दृष्टि से बने 235 ब्लाकों से एक-एक व्यक्ति को पीसीसी मेंबर बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ही आगे अध्यक्ष का चयन करेंगे। भंडारी के मुताबिक संगठन को चलाने के लिए भले जल्द नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाए।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें