काठगोदाम से एक और नई ट्रेन की सौगात, देखें टाइम टेबल
हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए अच्छी खबर है
काठगोदाम से मुंबई को जोड़ेगी. काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने जा रही है. इज्जत नगर रेलवे मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से 25 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी चलाई जाएगी 24 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक बुधवार को मुंबई से काठगोदाम रेलवे स्टेशन के लिए यह ट्रेन संचालित होगी.
ट्रेन गाड़ी संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलेगी। यह गुजरात के सूरत स्टेशन पर दोपहर 2:40 बजे, बड़ोदरा स्टेशन, कोटा स्टेशन, भरतपुर स्टेशन होकर, बृहस्पतिवार सुबह 6:55 बजे मथुरा स्टेशन से होकर दोपहर करीब 2:30 बजे काठागोदाम स्टेशन पहुंचेगी।
साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 09076 प्रत्येक काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम स्टेशन से शाम 5:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन लालकुआं, किच्छा, इज्जतनगर स्टेशन, रात 8:41 बजे बरेली जंक्शन, बदायूं, कासगंज, हाथरस होते हुए मध्य रात 1:10 बजे मथुरा स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद भरतपुर स्टेशन, गंगापुर स्टेशन होते हुए अगले दिन शुक्रवार सुबह 6:40 बजे कोटा स्टेशन, नागड़ा, गोधरा, बड़ोदरा होते हुए दोपहर 4:50 बजे सूरत स्टेशन होते हुए वापी स्टेशन, बोरीवली स्टेशन होते हुए शुक्रवार रात 8:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.इज्जतनगर मंडल के पीआरओ ने बताया कि यह समर स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से मुबंई के लिए 25 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। बताया कि ट्रेन मुंबई से काठगोदाम और काठगोदाम से मुंबई तक 10-10 फेरों में चलाई जाएगी बताया कि इस ट्रेन के चलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
कुमाऊं मंडल के लोगों को काफी दिन से ट्रेन चलने की मांग चल रही थी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें