अंकिता हत्याकांड: पर उत्तराखंड सरकार का बना एक्शन प्लान? CM पुष्कर सिंह धामी ने किया खुलासा
देहरादून: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्यांकाड की तह तक जाएगी। इस मामले में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की आखिरी तह तक जाया जाएगा। कि आखिरकार इसमें कौन कौन लोग शामिल थे। एसआईटी इसकी जांच कर रही है हर दोषी को सजा मिलेगी।आज आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनके जो जो अवैध निर्माण हैं, उनका ध्वस्तीकरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कैंप आफिस के मुख्य सेवक सभागार में नंदा गौरा देवी योजना के तहत छात्राओं को धनराशि वितरण कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि जब जब बेटियों के साथ दुर्व्यहार होता है तो मन में ग्लानि होती है बेहद दुख होता है।
बेटियों का अपमान हमारा अपना अपमान है। सरकार प्रदेश में एक नजीर स्थापित करना चाहती हैकि प्रदेश में बालिकाएं निर्भय होकर जी सकें। अपने काम करें। बेटियों के साथ अन्याय करने वालों के लिए न तो समाज में ही कोई जगह है और न ही उत्तराखंड में कोई जगह है।
वही आज एस0आई0टी0 प्रभारी द्वारा एस0आई0टी0 सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पंहुचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर लिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है। घटनास्थल से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सी0सी0टी0वी0 फुटैज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर किया जा रहा है।
प्रकरण के मुख्य-मुख्य गवाहों, रिजॉर्ट कार्मिकों से पूछताछ जारी है।फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने हेतु पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार, वन विभाग के छुटे पसीने-VIDEO
हल्द्वानी में बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड का खेल, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
उत्तराखंड;जानिए कौन है फेमस यूट्यूबर Sourav Joshi की दुल्हनिया अवंतिका भट्ट, जाने कब है शादी.
हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर के जनसुनवाई में महिला पहुंची आटा लेकर , जाने फिर क्या हुआ