कैंटर से 180 पेटी अरुणाचल ब्रांड शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, चुनाव में खपाई जानी थी शराब

ख़बर शेयर करें

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में जसपुर पुलिस एवं स्थानीय अभिसूचना शाखा जसपुर द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए गोपनीय सूचना पर कोतवाली जसपुर क्षेत्रान्तर्गत शेरे पंजाब ढाबे के पास संदिग्ध कैण्टर संख्या UP21BN- 3473 को उ0नि0 हेम चन्द्र सिंह व कानि0 874 सुभाष कुमार द्वारा रुकवाकर कर चैक किया गया तो उक्त कैंटर का ड्राईवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसका पीछा किया गया लेकिन हाथ नहीं आया तथा उसमें बैठे व्यक्ति राहुल कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र निवासी ठाकुर मंदिर के पास मौ0 नत्था सिंह थाना जसपुर ने पूछने पर बताया गया कि इस कैंटर में अंग्रेजी शराब भरी है जिसे चैक किया गया तो जिसमें कुल 180 पेटियाँ लदी हैं।

पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक में 12-12 बोतलें गत्ते के रैपर व बोतलों के बाहर एक जैसी इबारत अंग्रेजी में BIG 5 GRAIN WHISKEY FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY 750 ML आदि लेवल लगी लिखी है। सील्ड कुल 2160 बोतले कांच की अवैध शराब बरामद हुई। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष में अवैध रुप से प्रयोग किये जाने के मध्यनजर उक्त अभि० राहुल उपरोक्त को मय कैंटर संख्या UP21BN-3473 के समय 22.25 बजे हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया तथा थाना हाजा पर मु0 FIR NO 31/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम राहुल उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभि० को मय बरामदा अवैध अंग्रेजी शराब व कैंटर के मा० न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड: हल्द्वानी,देहरादून में 14 साल बाद टूटा तापमान का रिकॉर्ड बाजारों में सन्नाटा; देखिए कितना पहुंचा तापमान

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त – राहुल कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र निवासी ठाकुर मंदिर के पास मौ0 नत्था सिंह थाना – जसपुर।

बरामदा माल का विवरण
कैण्टर संख्या UP21BN-3473 में कुल 180 पेटियाँ कुल 2160 बोतलें BIG 5 GRAIN WHISKEY FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH मार्का ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें