बिन्दुखत्ता की जनता के अनुरूप सौपेंगे राजस्व गाँव या नगर पालिका : हरीश रावत

ख़बर शेयर करें

मुन्ना अंसारी

लालकुआँ :- पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति चेयरमैन हरीश रावत आज पूरी लय में दिखाई दिए लालकुआं विधानसभा के खड़कपुर ग्राम सभा में हजारों की संख्या में उमड़े लोगों को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आते ही उत्तराखंड को रोजगार मूलक राज्य बनाया जाएगा रिक्त पदों पर भर्तियां करने के अलावा प्रत्येक वर्ष 10% की दर से रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 5 साल के कार्यकाल की नाकामियों पर जबरदस्त हमला करते हुए कांग्रेस की विकास परियोजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया

उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि कांग्रेस सत्ता में आते ही 21 जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी उन्होंने उत्तराखंड में जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि वे उत्तराखंड के उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ मार्केटिंग के अवसर भी सुलभ कराएंगे उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आप उत्पादन बढ़ाइए मार्केट हम दिलाएंगे उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मामले पर भाजपा पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो गैस सिलेंडर के दाम ₹600 से ऊपर नही बढ़ने दिये जाएंगे उस पर भी उचित सब्सिडी दी जाएगी उन्होंने यह भी ऐलान करा कि वह स्वयं सहायता समूह को बेहद मजबूत बनाएंगे तथा 28 प्रकार के स्वरोजगार परक व्यवसायों का जिम्मा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के चलते वे दावा करते हैं कि कांग्रेस अपने आने वाले 5 वर्ष के कार्यकाल में उत्तराखंड की प्रत्येक महिला की आमदनी को 5000 से ₹15000 प्रति माह कर देगी उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में नंदा गौरा कन्या धन योजना लागू कर निर्धन छात्राओं को उनके जन्म से लेकर विवाह तक के दरमियान ₹150000 की सहायता दी गई जिसे भारतीय जनता पार्टी ने घटाकर ₹31000 कर दिया है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के उत्पादों को देश में नही बल्कि विदेशों में भी पहचान दिलाएंगे उन्होंने कहा कि यूरोप तथा अमेरिका के देशों में पहाड़ का मडुवा गोहत की दाल तथा मौसमी फल निर्यात किए जाएंगे उन्होंने कहा कि जिन 69000 महिलाओं की पेंशन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दी है कांग्रेस सत्ता में आते ही उसे दोबारा से लागू करेगी इसके अलावा समस्त प्रकार की पेंशन की धनराशि 1 हजार रुपये से बढ़ा कर 1500 रुपये की जायेगी

सभा को सम्बोधित करते पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल

उन्होंने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के भाग्य परिवर्तन का चुनाव साबित होगा यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो उत्तराखंडियत बचेगी और उत्तराखंड में खुशहाली आएगी समृद्धि आएगी यदि भाजपा यहां पर छल कपट कर दुबारा आती है तो यह उत्तराखंड का बहुत बड़ा दुर्भाग्य होगा इस दरमियान जनता के जोश को देख गदगद तथा भावुक हुए हरीश रावत ने कहा कि उनका सपना है कि वह अपने जीवन काल में उत्तराखंड से संपूर्ण गरीबी का विनाश कर दें उन्होंने भाजपा सरकार पर सिर्फ और सिर्फ झूठे तथा कोरे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें ललकारते है कि वह 5 साल के विकास कार्यों का कुछ नया लेखा-जोखा दें उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 5 वर्ष के शासनकाल में बताने के लिए सिर्फ एक ही बात है और वह उसके तीन मुख्यमंत्रियों के नाम है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है उन्होंने कहा कि टिकट की दौड़ में प्रत्येक विधानसभा में कई समर्पित कांग्रेसी शामिल हैं लेकिन टिकट केवल एक को ही मिलेगा लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी समर्पित निष्ठावान लोगों को बराबर का सम्मान दिया जायेगा । कांग्रेस सत्ता में आते ही बिंदुखत्ता वालों से पूछेंगे क्या चाहिए नगरपालिका या राजस्व गांव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिंदुखत्ता वासियों को आश्वस्त किया कि सरकार में आते ही उनके बीच में आएंगे और पूछेंगे कि उन्हें नगरपालिका चाहिए अथवा राजस्व गांव जनता जिस पर मुहर लगा देगी वह सौगात उन्हें सौंप दी जाएगी हरीश रावत की इस घोषणा के बाद हजारों लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया ।

शहीदों के परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते अतिथि


इस दौरान खड़कपुर ग्राम सभा के प्रधान शंकर जोशी तथा उनकी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में लांस नायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की माता, कारगिल शहीद की पत्नी प्रेमा पपोला सहित कई शहीद परिवारों की महिलाओं को सम्मानित किया गया ।

मंच पर उपस्थित अतिथिगण


इस अवसर पर जनसभा को पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आदि लोगों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा की माताजी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री समेत तमाम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त कर शोक संवेदना व्यक्त की इस अवसर पर पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रयाग दत्त भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, सुमित हृदयेश, बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक, ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव हेमवती नन्दन दुर्गापाल, प्रदेश सचिव गिरधर सिंह बम, कमल दानु, पुष्कर दानू, राजेंद्र दुर्गापाल, पंकज दुर्गापाल, सभासद हेमंत पांडेय, सभासद दीपक बत्रा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, जीवन कबडवाल, हरीश बिसोती, संजीव सिंह, रमेश चंद्र तिवारी, हरीश सुयाल, मोहन चंद्र कुड़ाई, तुलसी बिष्ट, सरस्वती ऐरी, मीना कपिल, शशि वर्मा समेत हजारों लोग मौजूद थे ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें