हल्द्वानी की बेटी ने बढ़ाया देवभूमि का मान, अमेरिका की यूनिवर्सिटी देगी 1.64 करोड़ की छात्रवृत्ति

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड की बेटियां लगातार देश दुनिया में देवभूमि का नाम रोशन कर रही है।

सेना से लेकर पुलिस तक में आज पहाड़ की बेटियों ने डंका बजाया है, वहीं बालीवुड से लेकर देश के बड़े पदों पर बेटियों ने एक बड़ी जिम्मेदारी भी उठाई है। अब विदेशों में भी उत्तराखंड छा गया है। जी हां अब हल्द्वानी की बेटी ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने अपर्णा जोशी को 1.64 करोड़ की छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:शादीशुदा प्रेमिका निकली कातिल, घर बुलाकर पति और देवर से करवा दिया मर्डर

सिविल इंजीनियरिंग परिवहन के क्षेत्र में शोध करने के लिए अमेरिका की आयोवा यूनिवर्सिटी अगले पांच साल में अर्पणा को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

बता दें कि बचपन से ही मेधावी रही अर्पणा को अमेरिका की टेक्सास, एरिजोना व ब्रिटेन की न्यू कैसल यूनिवर्सिटी से भी छात्रवृत्ति के साथ उच्च शोध के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। लेकिन उन्होंने आयोवा यूनिवर्सिटी को ही शोध के प्रस्ताव को स्वीकार किया। फिलहाल वर्तमान में अपर्र्णा डब्ल्यूएसपी इंडिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसलटेंसी में बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापता युवती आसिफ के साथ वृंदावन से बरामद, चौंकाने वाली वाली घटना आई सामने

कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजमार्गों के निर्माण योजना के बारे में तकनीकी सलाह देने का काम

अपर्णा ने जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से सिविल इंजीनियरिंग परिवहन में बीटेक किया। इसके बाद उसने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी हैदराबाद से एमटेक की डिग्री हासिल की। अब अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने अपर्णा जोशी को 1.64 करोड़ की छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पूर्व गृहमंत्री

सिविल इंजीनियरिंग परिवहन के क्षेत्र में शोध करने के लिए अमेरिका की आयोवा यूनिवर्सिटी अगले पांच साल में अर्पणा को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।बेटी सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें