आम आदमी पार्टी ने क्षेत्रीय विधायक से माँगा जवाब, कार्यालय के समक्ष दिया धरना
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है ।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडेय ने बीजेपी के लालकुआँ विधायक नवीन दुम्का पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर आपने कोई भी काम इन 5 सालों में किया है तो जनता के बीच में आकर एक मंच साझा करके आप बताए कि आपने क्या क्या काम किये हैं आम जनता के लिए कोई भी पांच काम जो आपके मुख्यमंत्री कह रहे हैं जब मौका था तो आप के मंत्री मदन कौशिक ने मंच छोड़कर भागना उचित समझा अपने पुराने मेनिफेस्टो के साथ सामने आकर आप बताएं कि जो मेनिफेस्टो जनता के बीच में लेकर आए थे आज उस पर कितना काम हुआ है अब चुनावी मौसम है आज आप लोग सिर्फ जनता के बीच में दिखने लग गए हैं और आप लोग आज फिर जनता से नई और झूठी घोषणाएं करने लुभावने वादे देने आए हैं जो पहले आप लोगो ने जनता से वादे किये थे।जनता जानना चाहती है कि बस स्टैंड का क्या हुआ, ट्रांसपोर्ट का क्या हुआ ,जो हॉस्पिटल 10 साल से खड़ा है वह पूरा कब होगा, गरीबो को कब मकान मिलेगा, लालकुआँ का सीमा विस्तार कब होगा, राजस्व गांव का जो वादा आपने किया था वह कब पूरा होगा, जो गरीबों को मकान देने की बात हुई थी वह कब तक पूरे होंगे, ऐसे आपने कई वादे किए थे जनता के बीच में आकर वह केवल जुमले थे या उन पर काम भी होगा दीपक पांडेय ने कहा कि अबकी बार ऐसा कोई भी झूठा वादा या जुमला जनता स्वीकार नही करेगी और जनता आपसे इन 5 साल में किए गए कार्यों का हिसाब किताब मांगेगी आप लोगों ने डबल इंजन- डबल इंजन करें जो जनता को झांसे में लिया है ।जनता को खूब प्रताड़ित किया है और लूटा है ।दिन प्रतिदिन पेट्रोल ,डीजल, गैस, रिफाइंड, सब्जी इनके साथ साथ हर चीज में आज बीजेपी सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे ने कहा अबकी बार जनता इनके झूठे और लुफवाने वादे में नहीं आने वाली है जनता देख चुकी है यह केवल धर्म की और जात पात की राजनीति करते हैं इस बार जो जनता मत देगी केवल काम करने वाले को अपना बहुमूल्य मत देगी जो उनको रोजगार दे सके, शिक्षा दे सके, अच्छा स्वस्थ दे सके, बिजली, पानी दे सके मूलभूत सुविधाओं पर जनता अब नई सरकार बनाने वाली है ।
प्रदर्शन में संगठन मंत्री सुरेश जोशी, मीडिया प्रभारी प्रकाश पांडे, नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप, सेक्टर प्रभारी लाल सिंह चौहान, बूथ अध्यक्ष नूर हसन, युवा नगर अध्यक्ष नरेश खत्री, नदीम खान, अवतार सिंह, हरदेव सिंह, रवि, चंदा, लालपरी आदि लोग मौजूद थे ।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें