भाजपा के चंदे में बढ़ोतरी,चंदे में मिले 614.6 करोड़’ जाने कांग्रेस व अन्य दलों के चंदे का हाल
ADR report On Donations:वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ज्यादा दान मिला. उसे दान के जरिए 614.6 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. उसके बाद कांग्रेस पार्टी आती है जिसे 95.4 करोड़ रुपये दान में मिले. ये खुलासा पोल वॉचडॉग एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट ने मंगलवार को किया गया है।
पिछले वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित ₹20,000 से ऊपर का कुल दान ₹780.77 करोड़ था, जिसे 7,141 करोड़ दानदाताओं ने दिया था. भाजपा की ओर से घोषित दान की बात की जाए तो उसे 4,957 दान में कुल ₹614.626 करोड़ रुपये मिले. कांग्रेस को 1,255 दान दाताओं से ₹95.45 करोड़ मिले।
रिपोर्ट में कहा गया है, “भाजपा ने कुल 614.626 करोड़ रुपये का चंदा घोषित किया है जोकि उसे 4,957 लोगो से दान में मिला है। इसके बाद आईएनसी (कांग्रेस) का नंबर है जिसे 1,255 लोगो से दान से 95.45 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। भाजपा द्वारा घोषित चंदा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय व पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI-M), नेशनल पीपुल्स पार्टी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) द्वारा घोषित कुल चंदे के तीन गुना से अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी को 2020-21 के दौरान ₹477.545 करोड़ रुपये दान मिला था, जो 2021-22 के दौरान बढ़कर ₹614.626 करोड़ हो गया है. यानी 28.71% की वृद्धि हुई है. कांग्रेस का दान वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ₹74.524 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान ₹95.459 करोड़ हो गया, यानी 28.09% की वृद्धि हुई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें