पंतनगर विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का हुआ इस नामी कंपनी में चयन.मिला बड़ा पैकेज– दे बधाइयां

ख़बर शेयर करें

पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का प्रतिष्ठित कम्पनी में हुआ चयन
पन्तनगर-: विश्वविद्यालय के सेवायोजन परामर्श निदेशालय द्वारा विद्यार्थियों का चेग इण्डिया कम्पनी में चयन किया गया। यह कम्पनी छात्र को ऑनलाइन शिक्षा देती है और छात्र इस प्लेटफार्म के जरियें कुछ प्रश्नों को पोस्ट करतें है तथा कम्पनी उन सभी प्रश्नों को अपने एक्सपर्ट को
भेजता है और वो इस प्रश्नों के उत्तर को देते है इस कार्य को बच्चे अपने घर पर रहकर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके चेग इण्डिया कम्पनी द्वारा ऑनलाइन इनकम कर सकते है

तथा इस कार्य को आगे बढानें के लिए विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर 10 विद्यार्थियों क्रमषः मीनल जोशी (एम. टेक सीएस)
ललित मोर्या (बी.वी.एस एण्ड एएच), सचिन कुमार सिंह एवं विनिता सिराला (बी.टेक ईई), रितिक गोयल (बी.टेक ईसीई), श्रेया जुयाल (एम.एससी. इन्वारमेंट साइन्स), दिपेश भट्ट (एम.एससी. फिसिक्स), तन्नु अग्रवाल एवं आयुष देवरानी (एम.एस. कमेस्ट्री) तथा पारस कोली (बी.टेक आईटी) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज रू. 30,000 से रू. 80,000 प्रतिमाह देय होगी।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड: हल्द्वानी,देहरादून में 14 साल बाद टूटा तापमान का रिकॉर्ड बाजारों में सन्नाटा; देखिए कितना पहुंचा तापमान


विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी है। सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशक डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेषालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें