युवा गायिका ममता आर्या और महेश के इस पहाड़ी गीत “नानू बौज्यू”ने मचाया धमाल, 3 हफ्ते में हुआ मिलियन पार देखे–(VIDEO)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:युवा गायिका ममता आर्या और महेश के इस पहाड़ी गीत “नानू बौज्यू”ने यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा हुआ है ।

यूट्यूब वीडियो

https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4

हाल ही में रिलीज हुए कुमाऊनी गीत ‘नानू बौज्यू (छोड़ि दियो शराब’ की, जिसे अपनी मधुर आवाज दी है गायिका ममता आर्या और गायक महेश कुमार की जोड़ी ने। गीत के बेहतरीन बोल, सुमधुर संगीत एवं गायिका ममता की मधुर आवाज का ही कमाल है कि गीत को चंद हफ्तों के भीतर एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4

https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4

बात गायिका ममता आर्या की करें तो अब तक अनेक गीतों को अपनी मधुर आवाज दे चुकी ममता, अब शहरों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों तक अपने स्वरों से पहचाने जानी लगी है।
बता दें कि गायिका ममता आर्या का एक और नया गीत ‘नानू बौज्यू (छोड़िए दियो शराब) एक मिलियन व्यू वाले उत्तराखण्डी गीतों में शामिल हो गया है। यूट्यूब पर यंग उत्तराखंड ग्रुप चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को जहां अशीम मंगोली का कर्णप्रिय संगीत जहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वहीं सुपरहिट कलाकार जीवन दानू (जीवन दा) और शिवांक्षा चंद (शिवी) का शानदार अभिनय गीत की विडियो में चार चांद लगाने के लिए काफी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

इसी का नतीजा हैं कि लोग विडियो से एक पल के लिए भी अपनी नज़र नहीं हटा पा रहे हैं।गीत के प्रोड्यूसर जितेन्द्र सिंह रावत है। कुल मिलाकर गायिका ममता आर्या के इस एक और सुपरहिट गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न केवल गीत का जादू लोगों की जुबां पर छाया हुआ है बल्कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी लोग इस गीत पर स्टेटस लगा रहे हैं और शाट्स एवं रील्स बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

गीत में दिखाया गया है कि किस तरह से पहाड़ में शराब का चलन है जिसका खामियाजा पहाड़ की नारियों को सर्वाधिक भुगतना पड़ता है। पहाड़ की इसी मार्मिक व्यथा को अपने शब्दों में पिरोकर लिपिबद्ध किया है गिरीश जीना ने दर्शाया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें