हल्द्वानी:दहेज के लिए पत्नी की हत्या,न्यालय ने पति को सुनाया 14 साल की कठोर सजा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: दहेज और हत्या के मामले में एडीजे प्रथम की अदालत ने पति को दोषी मानते हुए 14 साल की कठोर कारावास और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि एक लाख रुपये और अपाचे बाइक की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दिया था.


शासकीय अधिवक्ता बताया कि मामला शहर के पनियाली क्षेत्र में किराये के मकान में 2022 में 14 सितंबर को अनीता का शव फंदे से लटका मिला था.जानकारी पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से उसके पिता गिरन्द पहुंचे और उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. मामला अनीता के पति बरेली के सुभाषनगर के करगैना निवासी अनुज पर दर्ज हुआ. इसमें बताया गया कि अनीता की शादी वर्ष 2016 में छह जुलाई को अनुज से हुई थी.घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पुलिस के जांच में सामने आया कि हत्या आरोपी पति दहेज में एक लाख रुपए और मोटरसाइकिल के लिए पत्नी का उत्पीड़न कर मारपीट कर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने पूरे मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल किया .

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस बनी आग का गोला : ऐसे बची 40 जिंदगियां, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू-देखे-LIVE VIDEO

मुकदमा एडीजे (प्रथम) कंवर अमनिन्दर सिंह की अदालत में चला. दोनों पक्षों की दलीलों तथा साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर न्यायालय ने पत्नी की हत्या के मामले में अनुज को दोषी पाया. न्यायालय ने पूरे मामले में आईपीसी की धारा 304 बी में अनुज को 14 साल कारावास की सजाऔर 50 हजार रुपये के अर्थदंड लगाया गया है वहीं दहेज उत्पीड़न की धारा 498 ए के तहत दो साल कैद की सजा हुई और पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें