(VIDEO) नैनीताल पुलिस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल अपराधों को लेकर पुलिस कर रही जागरूक, डायल 112 पुलिस की “गौरा शक्ति एप” पर दर्ज तुरंत करें शिकायत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : उत्तराखंड पुलिस लगातार अपने कार्य प्रणाली को बेहतर करने के लिए तरह-तरह से अनोखे प्रयोग कर रही है महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत डायल 112 एवं उत्तराखंड पुलिस “गौरा शक्ति एप”* के संबंध में महिलाओं को जागरूक करने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा उपरोक्त वीडियो को बनाया गया है। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया है इसी के तहत नैनीताल पुलिस अपने पुलिस टीम के साथ एक वीडियो जारी किया है वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान किस तरह से अपराधों पर लगाम कसने के लिए तत्परता दिखाते हुए लोगों तक तुरंत मदद पहुंचा रहे हैं।

वीडियो की शूटिंग हल्द्वानी के कई क्षेत्रों से की गई है जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी और तेज तरार पुलिस के जवान भी शामिल हैं। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि इस वीडियो को बनाने का मुख्य मकसद लोगों में अपराध को लेकर जागरूक करना है। पुलिस हमेशा से जनता की सेवा के लिए तत्पर है जहां कहीं भी पीड़ित द्वारा शिकायत की जाती है उस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सबसे ज्यादा महिला अपराध को रोकने के लिए पुलिस रात्रि गश्त के साथ साथ अतिरिक्त महिला पुलिस को भी तैनात किया है जिससे कि महिला अपराध के दौरान महिलाओं को तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने का मकसद है कि लोगों तक अपराधों को रोकने के लिए कैसे जागरूक किया जाए दिखाना मुख्य उद्देश्य है। पुलिस के टीम कैसे महिला अपराधों पर नियंत्रण के लिए काम कर रही है इसको भी दिखाया गया है जिससे कि लोगों में पुलिस के प्रति अच्छा संदेश जाए और अपराधियों में भी भय का माहौल हो। उन्होंने कहा कि महिला अपराध के मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है और त्वरित इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें