उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत को बीजेपी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, अगली पार्टी की तलाश
उत्तराखंड से बड़ी खबर , प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। वहीं भाजपा ने भी हरक के खिलाफ एक्शन लेते हुए 6 साल तक के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। चुनाव तारीख के ऐलान के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उत्तराखंड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नेताओं में रहे हैं। वह अपने साथ अपनी बहू के लिए टिकट मांग रहे हैं। भाजपा इस पर सहमत नहीं हैं और ऐसे में उनके दूसरे दलों से संपर्क होने की भी चर्चा है।
इससे पहले हरक सिंह रावत बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे. कोर ग्रुप का सदस्य होने के बावजूद भी हरक सिंह मीटिंग में नहीं आए थे. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि हरक सिंह नाराज हैं. दरअसल हरक सिंह, लैंसडाउन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं, मगर लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत इसके विरोध में हैं. साथ ही भाजपा संगठन भी हरक से नाराज है. कहा जा रहा है इसी को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है,
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें