Uttarakhand: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की लाश मिली है मामला चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र पंचेश्वर के गुमदेश क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा है पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलू पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत

पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि सोमवार को पुल्ला क्षेत्र के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल और शव की शिनाख्त की तो महिला की शिनाख्त बिल्दे गांव निवासी गीता देवी (43) पत्नी हरीश चंद्र के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार स्कूल जा रहे बच्चों ने पेड़ में महिला का शव लटका देखा.उन्होंने सरपंच मनोज और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी मौके में पहुंच गए.

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC: उत्तराखंड में समूह-ग के लिए आई बंपर भर्ती, युवा हो जाए तैयार,देखे डिटेल

पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है मामले की जांच एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला बीमारी से परेशान थी संभवत बीमारी के चलते आत्महत्या की होगी महिला के दो बच्चे हैं.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें