हल्द्वानी:NHAI के खिलाफ धरने पर ग्रामीण, मौके पर पहुंच कमिश्नर अधिकारियों को दिया निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग तीनपानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे हैं ओवर ब्रिज के खिलाफ स्थानीय लोग धरने पर बैठ आरोप लगाया कि ओवर ब्रिज बनाने से उनके गांव और घरों में जल भराव की स्थिति पैदा हो जा रही है. यही नहीं इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से भी शिकायत की थी इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मंगलवार को तीनपानी, मोटाहल्दू और गोरापड़ाव में NHAI और जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर कहां की आम जनता की शिकायत थी की NH के ओवर ब्रिज बनने से क्षेत्र में जल भराव हो रहा है और पानी की निकासी कई जगहों से नहीं हो पा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

कुमाऊं कमिश्नर ने सिचाई और NHAI के अधिकारियों से ग्राउंड रिपोर्ट जानी और कहा की ड्रेनेज प्लान सिंचाई विभाग तैयार करें जिससे पानी की निकासी कहीं दूर बाहर की जा सके, इसके अलावा कमिश्नर ने NH की प्रगति रिपोर्ट भी जानी. कमिश्नर ने कहा NH किनारे जहां ड्रेनेज प्लान नहीं है वहां संशोधित रिपोर्ट बनाकर ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी.इसके अलावा निर्माणाधीन NH से जुड़े मामलों में मुआवजे जल्द दिए जायेंगे गौरतलब है कि भारी बारिश के दौरान तीनपानी, मोटाहल्दु और गोरापड़ाव में भारी जलभराव हो रहा है जिससे आम जनता की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों हुई बारिश में ओवर ब्रिज के पास रहने वाले लोगों के घर में पानी घुस जाने से उनको भारी नुकसान भी हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है स्थानीय लोग पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं लोगों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं को समाधान नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत ने कहा कि ओवर ब्रिज बनने से आसपास के क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पैदा हो जा रही है जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है ऐसे में राष्ट्रीय राज्य मार्ग विभाग को कोई ऐसी व्यवस्था करें जिससे कि लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें