Uttarakhand: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज…तीन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
आज भी उत्तराखंड के अनेक जिलों में आंधी, तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी है. 3 जिलों में औरेंज अलर्ट है. बारिश का ये सिलसिला और आगे बढ़ते हुए 13 मई तक जारी रहेगा.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज गुरुवार 8 मई को उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश होगी. इनमें गढ़वाल मंडल के 6 और कुमाऊं मंडल के 5 जिले शामिल हैं. गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जिलों में बारिश होगी. इनमें से उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के तीन जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि, दून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग सहित आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। यहां पर गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई इलाकों में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पति छोड़ प्रेमी के घर पहुंची महिला, जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड:नर्सिंग की छात्रा से हैवानियत पुलीस जांच में जुटी
नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO