उत्तराखंड:गर्मियों की छुट्टियों में न हो परेशान, उत्तराखंड से इस राज्य के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन,इन यात्रियों को होगा फायदा।।


ग्रीष्मकल में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने उत्तराखंड के लिए छत्तीसगढ़ से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दुर्ग से लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. अब छत्तीसगढ़ के सैलानी उत्तराखंड के कुमाऊं में आकर नैनीताल, रानीखेत,अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की हसीन वादियों में पर्यटन का लुत्फ उठा सकेंगे।
।
ट्रेन का संचालन दुर्ग से किया जाएगा ट्रेन नंबर 08771 दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल 1 मई गुरुवार से शुरू होगी. ये ट्रेन 1, 8, 15, 22 और 29 मई को और फिर 5, 12, 19 और 26 जून को हर गुरुवार को दुर्ग से रवाना होकर. कुल 9 चक्कर लगाएगी.
वापसी में यह ट्रेन लाल कुआं रेलवे स्टेशन से, ट्रेन नंबर 08772 लालकुआं-दुर्ग वीकली समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को हर शुक्रवार को चलेगी. यह भी कुल 9 फेरे लगाएगी.
यह स्पेशल दुर्ग, से सुबह 10:45 पर छूट कर 11,25 रायपुर, दोपहर 1:30 पर उस्लापुर, 2:57 पर पेंड्रारोड, दिन में 3:45 पर अनूपपुर, 4:22 पर शहडोल, शाम 5:16 पर उमरिया, कटनी मुड़वारा, रात्रि 9:32 पर दमोह, रात्रि 11:45 सागर, रात्रि 2:15 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, सुबह 6:25 पर आगरा कैंट, सुबह 7:57 पर मथुरा, सुबह 11:35 पर निजामुद्दीन, दोपहर 12:37 पर गाजियाबाद, दोपहर 3:30 पर मुरादाबाद, दोपहर 4:05 पर रामपुर और रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 5:20 पर लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।. यानी रास्ते में भी कई बड़े स्टेशनों पर सफर करने का मौका मिलेगा.
वापसी में यह ट्रेन 08772 लालकुआं दुर्गा समर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रात्रि 8:20 पर लाल कुआं रेलवे स्टेशन से चलकर 8:55 पर रुद्रपुर 9:50 पर रात्रि रामपुर 10:42 पर मुरादाबाद मध्य रात्रि 12:42 पर गाजियाबाद रात्रि 1:30 पर निजामुद्दीन पलवल तथा रात्रि 3:40 पर मथुरा से छूट कर यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे सागर दमोह होते हुए दोपहर बाद 4:00 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
आपको बता दें कि ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे. इनमें 2 एसएलआरडी (गार्ड कोच), 3 जनरल डिब्बे, 15 स्लीपर क्लास और 2 थर्ड एसी कोच की सुविधा दी गई है. यानी हर बजट के यात्री के लिए इसमें जगह मिलेगी.
ट्रेन नंबर 08771 दुर्ग से हर गुरुवार सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और रविवार को दोपहर 4 बजे वापस दुर्ग पहुंचेगी. इस बीच आरामदायक सफर का आनंद उठाया जा सकता है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें