उत्तराखंड-(WEATHER ALERT) उत्तराखंड में कल से भारी बारिश का येलो अलर्ट
देहरादून-पिछले कुछ दिनों से मानसून के शांत रहने के बाद एक बार फिर बृहस्पतिवार से देहरादून नैनीताल समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक बार फिर से गुरुवार से राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है जबकि बुधवार को हल्की बारिश होगी और 18 से 20 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल और 19 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर,चंपावत, नैनीताल और 20 अगस्त को नैनीताल, देहरादून ,पौड़ी, बागेश्वर, में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की आशंका देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने निर्देश जारी किया है कि भारी बारिश के दौरान नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस संबंध में राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला
उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार
उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क