उत्तराखंड:सोशल मीडिया सुर्खियों में नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत, उत्‍तराखंड भर्ती घोटालों से त्रस्त जनता के लिए गाया गीत (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी अपने गीत संगीत के लिए जाने जाते हैं अपने संगीत के माध्यम से नेताओं पर भी जमकर निशाना साधते रहे है।
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का नया जनगीत आया है। शनिवार को यह गीत इंटरनेट प्लेटफार्म पर जारी किया गया जिसमें लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जनसेवा का चोला ओढ़ने वाले नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया है।

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट…..इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार


उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कई जनगीत गाए हैं। उन जनगीतों ने उत्तराखंड आंदोलन को एक नई धार दी थी।

उत्तराखंड में परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण और विधानसभा व सचिवालय में बैकडोर नियुक्तियों को लेकर प्रदेश में घमासान मचा है। ऐसे में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का जनगीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बार उन्होंने सरकारी नौकरियों में घपलेबाजी पर अपने गीत के जरिये प्रहार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रेशम विभाग ने ककून से तैयार माला "हनुमान धाम"रामनगर में हनुमान जी को किया समर्पित, जाने माला की खासियत

वायरल गीत में वह गा रहे हैं कि लोकतंत्र में जनसेवक राजा हो गए हैं, प्रजा ही रह गई है। साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि लोकतंत्र में सिर्फ तुम्हारे ही रिश्तेदार नौकरियों के योग्य हैं और हम यानी प्रजा पढ़ी-लिखी होने के बावजूद किसी काम की नहीं रह गई है।

नरेंद्र दा पहले भी सियासत के प्याले में तूफान मचा चुके हैं। उनका नौ छमी नारेणा गीत खूब चर्चाओं में रहा था। तत्कालीन एनडी तिवारी पर बनाए इस गीत ने राजनीति में तूफान मचा दिया था। एक बार फिर नेगी दा नया गीत लेकर जनता के बीच आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि सुरक्षा को लेकर किया जागरूक, जंगल और वन्यजीवों को बचाने की अपील-VIDEO


इस गीत के बोल ‘‘तुम जनसेवक राजा ह्वोग्य लोकतंत्र मा, हम त प्रजा का प्रजा ही रैग्या लोकतंत्र मा’’ हैं। इस जनगीत के जरिये नरेंद्र सिंह नेगी ने आमजन की आवाज बनने की वकालत की है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें