उत्तराखंड (दुखद खबर) होली की खुशियां मातम में बदली नहाने गए तीन छात्र डूबे-(VIDEO)

ख़बर शेयर करें

होली के त्यौहार के मद्देनजर उत्तराखंड में कई हादसे हुए हैं ऋषिकेश में तीन युवक नहाने के दौरान डूबे हैं जिनकी एसडीआरएफ तलाश में जुटी हुई है घटना ऋषिकेश के शिवपुरी व पटना वाटर फॉल में 03 युवकों के डूबने की घटना, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन।

आज दिनाँक 08 मार्च को ऋषिकेश के शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर 02 व लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल में 01 युवक के डूबने की सूचना SDRF टीम को प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर SDRF की 02 टीमें मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल दोनों स्थानों पर घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट…..इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार

स्थानीय लोगों द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनो बी टेक के छात्र थे, जो देहरादून DIT में पड़ते थे व अपने दोस्तों के साथ होली के लिए यहां पर आए थे। नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों युवक नदी में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रेशम विभाग ने ककून से तैयार माला "हनुमान धाम"रामनगर में हनुमान जी को किया समर्पित, जाने माला की खासियत

शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले युवक-

  1. आदित्य राज, उम्र 22 निवासी- कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
  2. उत्कर्ष उम्र 22, निवासी- आगरा, उत्तरप्रदेश।

वही दूसरी ओर पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक अपने दोस्तों से साथ घूमने आया था और पैर फिसलने से नदी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया। पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक शोभित यादव, 30 साल निवासी-मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इन पदों पर निकली भर्ती,नोटिफिकेशन जारी


SDRF की 02 टीमों द्वारा दोनों घटनास्थल पर सर्चिंग की गयी परन्तु उक्त युवकों का कुछ पता नही चल पाया। कल प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें