उत्तराखंड (दुःखद) 6 और 8 साल की दो मासूम बहने घर के बाहर पानी के बहाव में बही, एक की बॉडी मिली दूसरे की तलाश जारी
देहरादून : उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं ऐसे में ताजा घटना देहरादून के आमवाला से सामने आया है जहाँ पानी के तेज बहाव में दो बहने बह गए गई दो बच्चियों की तलाश में SDRF ने सर्च ऑपरेशन है फिलहाल एक बच्ची की बॉडी मिल गई है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत तरला आमवाला भद्रकाली एनक्लेव के पास 8 साल की खुशी और 6 साल की रचना दोनों बहने घर के पास खेल रही थी तभी दोनों बहने खेलते खेलते घर के पास सड़क के पार रपटा में चली गई जहां तेज बहाव में दोनों बहने नाले में लापता हो गई। दो बच्चियाँ के नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची गौरतलब है, कि तेज़ नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां रचना 8 वर्ष. और.खुशी 7 वर्ष बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है,
परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।दूसरी बच्ची की तलाश जारी है। मूल रूप से दरभंगा बिहार के रहने वाले लापता बच्चियों के मां बाप इलाक़े मजदूरी का कार्य करते है वही बच्चियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें