Uttarakhand News: (सावधान)नौकरी के नाम पर युवाओं से 1 करोड़ 54 लाख की धोखाधड़ी,गवाईं जमा पूंजी

ख़बर शेयर करें

नौकरी दिलाने के नाम पर पहाड़ के भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं समय-समय पर आती रहती है पिथौरागढ़ जनपद में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है ।

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जगदीश चन्द्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़* द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि धनेश लोहिया पुत्र स्व0 पूरन राम, सोनी लोहिया पुत्री स्व0 पूरन राम, निवासीगण बिण थाना/जिला पिथौरागढ़ व पंकज निवासी अज्ञात* द्वारा 07 लोगों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर आपराधिक षणयंत्र रचकर लगभग 59 लाख रुपयों की धोखाधड़ी* की गई है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -लाल कुआं हाईवे पर अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारा टक्कर हुई मौत

जिसकी विवेचना वरिष्ठ उ0नि0 श्री मदन सिंह बिष्ट द्वारा सम्पादित की जा रही है। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा- 120 B भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए बैंक लेन-देन आदि विवरण चैक करने के पश्चात मुकदमे में नामजद दो अभियुक्तों धनेश कुमार लोहिया व सोनी लोहिया उपरोक्त को धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया।

उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त पंकज सिंह सामन्त पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी- बपरौला दिल्ली उम्र- 30 वर्ष अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदलकर छिप रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार के ईनाम की घोषणा की गई थी। जिसे वरिष्ट उ0नि0 श्री मदन सिंह बिष्ट व हमराही कर्म0 गणों द्वारा साइबर सैल की मदद से दिनांक 21.08.2023 को छतरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को जनपद पिथौरागढ़ लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।जाँच के आधार पर ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त अभियुक्त गण पंकज सिंह व धनेश लोहिया द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में कुल- 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर कुल- 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की गई है। जिस सम्बन्ध में क्रमश: थाना जाजरदेवल व थाना जौलजीबी में अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत

पुलिस टीम:-

  1. व0उ0नि0 श्री मदन सिंह बिष्ट- विवेचक, 2. हेड का0 भूपेन्द्र- एस0ओ0जी0, 3. का0 कुलदीप सिंह।

साइबर/एफ0एफ0यू0 टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल, श्री मोहन चंद पाण्डेय, 2.उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय, 3. का0 विपिन ओली, 4. का0 मनोज कुमार, 5. का0 आनन्द सिंह राणा- एफ0एफ0यू0।
Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें