उत्तराखंड: आधी रात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग एक बदमाश को लगी गोली, बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से घटना सामने आई है जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में जहां एक बदमाश को पैर में गोली लगी है तो वहीं पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया है फिलहाल घायल बदमाश का इलाज चल रहा है ।रुड़की के लक्सर-मंगलौर बाईपास पर लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ट्रैक पर पेट्रोलिंग करते दो रेलकर्मी ट्रेन से कटे, हुईं दर्दनाक मौत

इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल लाया गया है,जिसका नाम सत्तार पुत्र शकील निवासी मेरठ बताया गया है। एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली,
रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचे एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका तो उनकी ओर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गई।

वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल का नाम शकील निवासी मेरठ है। एसएसपी के मुताबिक घायल बदमाश उन्ही में से एक है जिन्होंने 3 दिन पूर्व लक्सर में पुलिस पर फायरिंग की थी, अभी अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर बाकी लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें