उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

रुड़की में हुए आस मोहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका भाई अभी भी फरार बताया जा रहा है। आपको बता दें कि रुड़की के रामपुर गांव में 18 वर्षीय आस मोहम्मद की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। आस मोहम्मद 26 अक्टूबर की शाम अचानक लापता हुआ और अगले दिन उसका शव गन्ने के खेत में संदिग्ध हालात में मिला।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि आशु को इंस्टाग्राम के ज़रिए एक युवक ने मिलने के लिए बुलाया था। उसी युवक इंतज़ार उर्फ अस्तग को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ऐसा खुलासा किया जिसने इस केस को प्रेम-त्रिकोण की हत्या में बदल दिया। दरअसल इंतज़ार की सगाई जिस लड़की से हुई थी उसी लड़की के आस से प्रेम संबंध होने का शक था। इसी शक ने इंतज़ार को खून तक पहुँचा दिया। कोतवाली गंगनहर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी ने पहले आस को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर रात में शिव मंदिर के पास मिलने बुलाया। दोनों ने पहले बैठकर नशा किया। नशा चढ़ने के बाद प्यार,धोखा और रिश्ते की बातें शुरू हुईं। लेकिन तभी बातचीत विवाद में बदल गई और फिर हाथापाई के बीच इंतज़ार ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और वार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO

इतना ही नहीं उसने अपने भाई को मौके पर बुलाया और दोनों ने मिलकर आस का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को गन्ने के खेत में घसीट ले गए और गला रेतकर मौत पक्की कर दी ताकि कोई उम्मीद ना बचे। हत्या के बाद आरोपी ने अपनी खून से सनी कमीज को घर में छुपा दिया और चाकू को खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों बरामद कर लिए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी इंतज़ार उर्फ अस्तग को न्यायालय में पेश किया जा रहा है जबकि उसका भाई अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि इस केस का मुख्य राज़ सुलझा लिया गया है लेकिन अब अगली चुनौती फरार आरोपी तक पहुँचने की है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें