उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड,बोल्डर और पेड़ गिरने की तस्वीर आई सामने देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

देहरादून: बदरीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा के पास लैंडस्लाइड की ताजा घटना सामने आई है जहां पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर और पेड़ गिरते देखते दे रहे हैं। गनीमत रही कि इस लैंडस्लाइड से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई वाहन चालकों ने अपने वाहन को लैंडस्लाइड होने से पहले ही रोक लिया था जिसके चलते खतरा टल गया बताया जा रहा है कि ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटना हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि सुरक्षा को लेकर किया जागरूक, जंगल और वन्यजीवों को बचाने की अपील-VIDEO


पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया, जिससे हाईवे के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. हालाकि मशीनों से मलबा हटाने का प्रयास किया गया लेकिन ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत रोड चौड़ीकरण के चलते लगातार गिर रहे मलबे से दिक्कतें बनी हुई हैं.
ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत रोड चौड़ीकरण के चलते कई जगहों पर नये स्लाइडिंग जोन बन गए हैं. पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आएदिन गिरने से हाईवे घंटों बाधित हो रहा है।

उत्तराखंड में एक तरफ चार धाम यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, तो दूसरी तरफ भूस्खलन की घटनाओं से खलबली मचती जा रही है टिहरी के पास 9 अप्रैल शुक्रवार को भी नेशनल हाईवे 94 पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरे थे और शनिवार को बद्रीनाथ हाईवे पर इसी तरह की एक घटना हुई, जिसमें विष्णुप्रयाग से आगे एक पहाड़ टूटकर सड़क पर आ गया. टिहरी में पहाड़ दरकने की घटना के पीछे ऑल वेदर रोड निर्माण को वजह बताया जा रहा है, वहीं बद्रीनाथ में भी सड़क निर्माण ज़ोरों पर है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें