उत्तराखंड:भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स भर्ती के लिए निशुल्क मिलेगा भर्ती प्रशिक्षण,31 मार्च तक दस्तावेज करे जमा…


भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो सैनिकों के आश्रितों को निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 07 अप्रैल 2025 से 56 दिन तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, अल्मोड़ा के अंतर्गत, हवलबाग में पुराने हॉस्टल भवन में आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा उत्तरकाशी में भी परिवार से जुड़े बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
चंपावत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष और हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, चम्पावत में 30 मार्च 2025 तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 06 अप्रैल 2025 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर, हवलबाग, अल्मोड़ा में रिपोर्ट करेंगें।
इसके अलावा, अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नंबर 7668942175 पर संपर्क किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण शिविर सैनिकों के आश्रितों को सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल में भर्ती होने के लिए तैयार करने में मदद करेगा।
उत्तरकाशी में भी होगा प्रशिक्षण
पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवा आश्रितों के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों में भर्ती हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के तत्वावधान में आगामी 7 अप्रैल से देहरादन में निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैम्प का संचालन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी महावीर सिंह राणा ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 31 मार्च 2025 तक अपने समस्त शैक्षिक दस्तावेजों एवं पिता की डिस्चार्ज बुक जिसमें अभ्यर्थी का नाम दर्ज हो, सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय उत्तरकाशी में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें