उत्तराखंड: पहाड़ के दो होनहार छात्रों का Amazon में चयन..सालान सैलरी 44.14 लाख रुपये, आप भी दीजिए बधाई
देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यहां की युवा सरकारी सेक्टर हो या निजी सेक्टर सभी में अपना लोहा मनवा रहे हैं इसी के तहत उत्तराखंड की जानी-मानी निजी यूनिवर्सिटी ग्राफिक एरा के बीटेक के दो छात्र-छात्राओं कृतिका पांडेय और गौतम जोशी ने देवभूमि उत्तराखंड का नाम रौशन रोशन किया है जहां दोनों होनहार छात्र एवं छात्रा को विश्व प्रसिद्ध कंपनी अमेजन ने 44.14 लाख रुपये के पैकेज में प्लेसमेंट के लिए चुना है। इनके अलावा कई छात्र-छात्राओं को 26.87 लाख रुपये तक के पैकेज आफर किए गए है
बेहतरीन पैकेज पाने वालों में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल कैंपस के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन में 44.14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुने जाने वालों में रामनगर (नैनीताल) की कृतिका पांडेय हैं वे बीटेक कंप्यूटर साइंस की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 2022 बैच की छात्रा हैं।
दूसरे चयनित छात्र गौतम जोशी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। गौतम जोशी पिथौरागढ़ के जाजर देवल गांव के निवासी हैं इसके साथ ही अमेजन ने 25 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए बुला लिया है।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो.कमल घनशाला ने शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा के छात्र पूर्व में भी कई बड़े-बड़े पैकेज पर मल्टीनेशनल कंपनियों में गए हैं जहां विदेश विदेश में उत्तराखंड के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का भी नाम रोशन कर रहे हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें