उत्तराखंडः नवरात्र पर लोक गायिका हेमा आर्य के कुमाऊनी भजन “दीखे जा दर्शना” ने यूट्यूब पर मचाई धमाल–देखे (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

Uttarakhandi Song: इन दोनों नवरात्र की धूम अपने चरम पर है जगह-जगह मां दुर्गे की आराधना की जा रही है। मां दुर्गे के आराधना में भक्तों अलग-अलग गानों पर झूम रहे हैं । ऐसे में नवरात्र में उत्तराखंड के जाने-माने लोकगायिका हेमा आर्य का एक कुमाऊंनी भजन देखा जा रहा है जो हाल ही में रिलीज हुआ है द रिलीज हुआ है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। इससे पहले उनके गीतों को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब उनका भजन रिलीज हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

लोकगायिका हेमा आर्य ने बताया कि नवरात्र पर उनके मन में कुछ नया करने की थी, ऐसे में उन्होंने अपने चैनल से माता के भजन “दीखे जा दर्शना” रिलीज किया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। इस भजन को पार्थपंत ने लिखा है जबकि संगीत सागर शर्मा ने दिया है। यह भजन उनके चैनल एचआर यानी हेमा आर्य यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके गीतों को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। उम्मीद है भजन को भी ऐसा ही प्यार मिलेगा।

बता दें कि लोकगायिका हेमा आर्य इससे पहले शिबुवा लौंडा, राजुवा पधाना जैसे हिट गीत गा चुकी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके चैनल से न्यौली और झोड़ें सुनने को मिलेंगे। आप भी सुनिये उनका ये भजन…

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें