उत्तराखंड शिक्षा विभाग : 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी टेबलेट खरीदने को मिलेंगे अब 10-10 हजार रुपये

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शिक्षा विभाग अपडे22 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी टेबलेट खरीदने को मिलेंगे अब 10-10 हजार रुपये

देहरादून :उत्तराखंड सरकार द्वारा डिग्री कॉलेज के छात्रों को टेबलेट दिए जाने के बाद अब केंद्र सरकार माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई को बेहतर करने के लिए शिक्षकों को टेबलेट देने जा रही है। शिक्षकों को टेबलेट केंद्र सरकार की योजना से मिलेगा। तकनीकी विश्वविद्यालय में वर्चुअल माध्यम से शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता में राज्य के अधिकारियों ने केंद्रीय शिक्षा अधिकारियों के सामने अपने प्रस्ताव रखे सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद बजट प्लान को मंजूर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी


टेबलेट योजना में प्रति शिक्षक 10 हजार रुपये मंजूर किए गए है। टेबलेट राज्य सरकार खुद खरीदकर देगी अथवा शिक्षकों को डीबीटी से धन देकर खरीदने की अनुमति दी जाएगी, इस पर जल्द निर्णय लेगी। शिक्षा का अधिकार एक्ट-आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल में पढाई कर रहे छात्रों की फीस के रूप में 100 करोड़ रुपये देने पर भी केंद्र ने स्वीकृति दी है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स

बैठक में डीजी शिक्षा- बंशीधर तिवारी, एपीडी-एसएसए डॉ. मुकुल कुमार सती, निदेशक आरके कुंवर, सीमा जौनसारी, वंदना गरब्याल, एसएसए से एमएम जोशी आदि मौजूद रहे।

नए शिक्षा सत्र में पहली से आठवीं कक्षा तक एडमिशन लेने वाले एक लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं के लिए भी अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने एसएसए के बजट प्लॉन में इन छात्रों को भी निशुल्क किताब और यूनिफार्म योजना में शामिल करने पर सहमति दे दी। दरअसल, शिक्षा विभाग ने बजट प्लॉन के तहत जो संख्या पहले भेजी थी, उसमें नए एडमिशन वाले छात्र शामिल नहीं थे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस मुद्दे को प्रमुखता से केंद्र के सामने रखा। कहा कि सभी छात्रों को लाभ दिया जाना चाहिए।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें